घोषणा:कुंवारती कृषि उपज मंडी में 13 करोड़ की लागत से बनेंगे दो कवर्ड प्लेटफार्म, इनके चारों ओर बनेगी 100 फीट की सड़क

बूंदी कृषि विपणन एवं संपदा (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि मंडियों के विकास की दिशा में बेहतर कार्य होगा। मंत्री मीणा मंगलवार को बूंदी प्रवास पर आए। इस दौरान कृषि उपज मंडी कुंवारती में जगह कम पड़ने की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर उन्होंने 13 करोड़ की लागत से दो प्लेटफार्म बनवाने की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म 420 गुणा 200 फीट के होंगे। उनके चारों ओर 100 फीट की सड़क भी बनाई जाएगी। यह प्लेटफार्म कवर्ड होंगे।प्लेटफार्म बनने से मंडी में जगह की कमी की समस्या से किसानों और व्यापारियों को राहत मिलेगी। इस दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा, पार्षद टीकम जैन, देवराज गोचर, गांधी जीवन दर्शन समिति के राजकुमार माथुर, ओम तंबोली, पंकज रॉयल, जितेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बोले- पुरानी मंडी के बारे में लिया जाएगा उचित निर्णय
राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने पुरानी मंडी की जगह के उपयोग को लेकर कहा कि इस बारे में विचार विमर्श कर उचित निर्णय लिया जाएगा। पुरानी दुकानों एवं संपत्तियों को लेकर भी उन्होंने सभी पक्षों के साथ बातचीत कर सर्वसम्मत हल निकालने की बात कही।
खेरूणा गांव में हुए कार्यों की सराहना की
राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने बूंदी प्रवास के दौरान जिले के पहले ओडीएफ प्लस गांव खेरूणा का अवलोकन किया। उन्होंने गांव में बनाई गई विभिन्न संरचनाओं और सौंदर्यीकरण तथा ठोस एवं तरल संसाधन प्रबंधन के कार्यों का अवलोकन कर इसकी सराहना की।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के सरपंचों को इस गांव का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि वे इसी तरह अपने गांव को आदर्श गांव बनाने की प्रेरणा ले सकें। उन्होंने खेरूणा को आदर्श गांव बनाने के विषय में विकास अधिकारी जगजीवन कौर से सारी जानकारी ली और कहा कि इतनी कम लागत में गांव को इतना अच्छा रूप देना वाकई प्रशंसनीय है। यहां बूंदी प्रधान प्रेम बाई, उप प्रधान रामहेत बैरवा, पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, अरबन बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान जयकिशन मीणा, मनवीर सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।