Wed. Apr 30th, 2025

नियमित कक्षाओं का संचालन:काॅलेज में अल्प संसाधनों में नियमित कक्षाओं का संचालन

छबड़ा कस्बे में स्थित सरकारी कॉलेज को शुरू हुए लगभग छह साल हो चुके हैं। कक्षा-कक्षों के अभाव में व्याख्याता विद्यार्थियों को खुले आसमान में पेड़ों के नीचे बिठाकर अध्यापन करा रहे हैं।प्राचार्य डॉ. करुणा जोशी ने बताया कि विद्या संबल योजना के तहत नियुक्त व्याख्याताओं ने जब कक्षाएं लेना शुरू किया तब विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन अब विद्यार्थियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

इस स्थिति को देखते हुए नवनिर्मित भवन एवं कक्षा-कक्षों की जरूरत है। ताकि विद्यार्थियों काे सही तरीके से पढ़ाया जा सके। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में चार-पांच कक्ष कॉलेेज को हस्तांतरित किए जाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू हो सकेगी। अभी फर्नीचर को खुले में लाने-ले जाने में समय लगता है। वहीं फर्नीचर के गुम होने व खराब होने का भय रहता है। वर्तमान में व्याख्याता डॉ. गीता सक्सेना हिंदी, डॉ. सीमा राणावत राजनीति विज्ञान, डॉ. अतुल श्रीवास्तव इतिहास, डॉ. सुरेश वैष्णव भूगोल तथा व्याख्याता बलराज प्रजापति अर्थशास्त्र की कक्षाएं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *