Wed. Apr 30th, 2025

विज्ञान व वाणिज्य संकाय के नाम रही ऑल ओवर चैम्पियनशिप

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की ऑलओवर चैंपियनशिप विज्ञान व वाणिज्य संकाय के नाम रही। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। वार्षिकोत्सव में गढ़वाली व कुमाऊंनी लोक संस्कृति की झलक दिखी।

मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के ऑडिटोरियम में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत व प्राचार्य प्रो.सविता गैरोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समूह गान प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, वाणिज्य संकाय द्वितीय तथा कला संकाय तृतीय स्थान पर रहा। लोकगीत प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय पहले, विज्ञान संकाय दूसरे तथा कला संकाय तीसरे स्थान पर रहा। कव्वाली में विज्ञान संकाय प्रथम, कला संकाय द्वितीय और वाणिज्य तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कला संकाय की दिया प्रथम, वाणिज्य संकाय की अंजलि रवि द्वितीय तथा विज्ञान संकाय की करिश्मा राणा तृतीय स्थान पर रही। सामूहिक लोक नृत्य में वाणिज्य संकाय पहले, विज्ञान संकाय दूसरे व कला संकाय तीसरे स्थान पर रहा। तीनों संकाय में विज्ञान और वाणिज्य संकाय संयुक्त रूप से प्रथम व कला संकाय द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर प्रो. बसंतिका कश्यप, डा.रिचा, डा.डीडी पैन्यूली, डा.नंदी गड़िया, डा.आकाश चंद्र मिश्र, डा.वीरराघव खंडूरी, डा.सुरेंद्र सिंह, डा.एमपी तिवारी, डा.दिवाकर बौद्ध, डा.केके बिष्ट, डा.बचन लाल, डा.रुचि कुलश्रेष्ठ, डा.जय लक्ष्मी रावत, डा.विनीता कोहली आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *