शोध जमा करने की तिथि को बढ़ाया
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने शोधकार्य जमा करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। प्रीपीएचडी कोर्स वर्क उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शोधपत्र जमा करने की तिथि अब 30 दिसंबर है। इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार जोशी ने बताया कि अभ्यर्थी 30 दिसंबर तक शोध कार्य जमा करें। कोई दिक्कत होने पर अभ्यर्थी विवि प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं।