कोटा यूनिवर्सिटी का कमाल का प्रदर्शन, जबलपुर को 5-0 से हराया, लीग मैच में होगी शामिल

कोटा यूनिवर्सिटी की मेजबानी में आयोजित हो रहे महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंबई, कोटा विवि, महात्मा फुले पुणे, शिवाजी कोल्हापुर ने क्वालीफाई किया। अब चारों टीमों में लीग मैच आयोजित किए जाएंगे।
उसी से विजेता और उपविजेता का फैसला होगा। उसके बाद तमिलनाडु में होने वाली इंटर जोन टूर्नामेंट में भाग लेंगी। मंगलवार को क्वालीफायर मुकाबलों में महात्मा फुले यूनिवर्सिटी का मैच छिंदवाड़ा विवि से हुआ। टूर्नामेंट 2020 में तीसरे स्थान पर रही फुले यूनिवर्सिटी पुणे ने यह मैच आसानी से जीतते हुए अंतिम चार में स्थान बना लिया।
मुकाबले के दौरान पूर्वार्द्ध में पुणे की ओर से 20वें मिनट में धनेश्वरी ने तथा 25वें मिनट में ऐशवर्या ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद फिर से 45वें मिनट में ऐश्वर्या ने गोल दागकर पुणे की टीम को 3-0 से जीत दिला दी। दूसरी ओर, 2020 में खिताब की विजेता रही गोवा के नहीं आने से मुंबई को वाक ओवर मिल गया।
इसी तरह कोटा यूनिवर्सिटी ने जबलपुर को 5-0 से हराया।