Sun. Nov 24th, 2024

प्रभारी मंत्री ओला ने सड़क की रखी आधारशिला:नोखा-सीकर हाईवे पर 24 करोड़ से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, साढ़े 12 किलोमीटर सड़क को करेंगे चौड़ी

सीकर नोखा-सीकर हाईवे पर 24 करोड़ रुपए की लागत से सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण को लेकर बनने वाली सड़क का मंगलवार को पंचायत समिति के पास शिलान्यास किया गया। समारोह में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्रसिंह ओला ने कहा कि गहलोत सरकार देश की पहली सरकार है, जिसने अपने घोषणापत्र पर पूरी तरह काम किया है। मंत्री ने कहा कि सभी ट्रोमा सेंटरों की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 25-25 लाख दिए गए हैं। प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने विधायक मनोज मेघवाल की सक्रियता की सराहना की। मंत्री ने कहा कि ये नई सड़कें बनने से सालासर और सुजानगढ़ विकास के नए आयाम की तरफ बढ़ेंगे। इससे पूर्व ओला ने चिरंजीवी योजना में सुजानगढ़ को मिली दो 108 एंबुलेंस को भी रवाना किया। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि सरकार ने शहर को लगातार सौगातें दी है।

कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, कांग्रेस नेता राजेंद्र मूंड, सविता राठी, सभापति नीलोफर गौरी, बाबूलाल कुलदीप, प्रदीप तोदी, रामनारायण प्रजापत, इदरीश गौरी, विद्याधर बेनीवाल, मेघराज सांखला, पुषराज शर्मा, एडीएम नरेंद्र चौधरी, एसडीएम मूलचंद लूणिया, बीडीओ हरिराम चौहान, सीएमएचओ मनोज शर्मा, आयुक्त सोहन लाल नायक मंच पर मौजूद रहे।

बोबासर फ्लाईओवर पर अब 7 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी

  • पीडब्ल्यूडी एक्सईन एमपीसिंह ने बताया कि रतनगढ़ सर्किल से अंजनी माता मंदिर सर्किल सालासर तक, लंबाई 1500 मीटर, 5.50 मीटर चौड़ी ये सड़क अब 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क मय दोनों और एक-एक मीटर पटरियां।
  • सीकर चौराहे से सालासर थाना : लंबाई 1400 मीटर, 5.5 मीटर की यह सीसी सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी।
  • सालासर बाइपास से पार्वतीसर फ्लाईओवर, लंबाई 3,600 मीटर, 5.50 मीटर चौड़ी यह डामर सड़क अब 10 मीटर चौड़ी डामर सड़क बनेगी, दोनों तरफ एक-एक मीटर जीएसबी पटरियां बनाई जाएगी।
  • बोबासर फ्लाईओवर से चुंगी नाका : लंबाई 5,450 मीटर, 7 मीटर चौड़ी डामर सड़क अब 2 मीटर के डिवाइडर के साथ फोरलेन बनेगी।
  • चुंगी नाका से अशोक सर्किल, लंबाई 1,800 मीटर, 7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क अब दोनों तरफ 3.5 मीटर इंटरलॉक ब्लॉक लगाकर 14 मीटर की जाएगी, जहां सड़क का ग्रेड इम्प्रूवमेंट करना होगा, वहां 720 मीटर लंबाई में नई सीसी सड़क बनाई जाएगी।

प्रदेश में 50 इलेक्ट्रिक व 100 सीएनजी बसें खरीदी जाएंगी : ओला
राज्य के परिवहन व जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व काम किया है, जिसमें चूरू जिले में विकास के आयाम स्थापित हुए हैं। ओला ने मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में प्रेसवार्ता में सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बारे में बताया।

ओला ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर दिखाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य में रोडवेज बसों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ.साथ नई टेक्नोलॉजी के साथ चलते हुए 50 नई इलेक्ट्रिक बसें और 100 सीएनजी बसें खरीदी जाएंगी। जिले के विकास के लिए की गई अधिकांश बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है, बाकी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि जिले में संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने जिले में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में ऐेतिहासिक विकास हुआ है। सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय ने आभार जताया। इस मौके पर एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, उप वन संरक्षक सविता दहिया आदि उपस्थित थे। इधर, प्रभारी मंत्री ओला ने डिस्ट्रिक्ट एनवॉयरनमेंट प्लान का विमोचन किया और जिले की नई वेबसाइट लॉन्च की। उप वन संरक्षक सविता दहिया ने प्लान के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed