ब्रिस्बेन और एडिलेड में हार मिलने के बाद इंग्लैंड की टीम में होंगे बड़े बदलाव? कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान
एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन जबकि दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया था. दोनों ही मैचों में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. दो मैच गंवाने के बाद टीम की काफी आलोचना हो रही है और पूर्व दिग्गज कप्तान, जो रूट समेत सभी खिलाड़ियों पर जमकर बरस रहे हैं. सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मुकाबले के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. अब इंग्लैंड के कोच ने अगले मैच को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
क्या बोले इंग्लैंड के कोच?
शुरुआती दो मुकाबलों में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड का बड़ा बयान आया है. एक चैनल से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के कोच ने बताया कि सीरीज के अगले तीन मैचों में भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. सिल्वरवुड का मानना है कि टीम सिलेक्शन पर हर किसी की राय अलग होती है और वे इस पर कभी सहमत नहीं हो सकते. कोच ने बिना किसी बदलाव के बयान से पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है.