सीकर के स्मृति वन में पत्रकार वार्ता की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी दी
सीकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने तीन साल पूरे हुए। इनमें से दो साल काेराेना माहमारी से जूझते रहे। बावजूद प्रदेश में गुड गवर्नेंस रहा। मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने 70 फीसदी जन घाेषणाएं पूरी की। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने दाे दिन जिले के दाैरे के बाद मंगलवार शाम काे स्मृति वन में पत्रकार वार्ता में ये बात कही।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रगति बेहतर है। 94 फीसदी लाेगाें काे फर्स्ट डाेज लग चुका है। सैकंड डाेज की प्रगति भी बेहतर बनी हुई। उन्हाेंने कहा कि निशुल्क दवा, जांच अाैर चिरंजीवी स्कीम के जरिए गरीबाें काे फायदा पहुंचाया जा रहा है। सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि इलाज के अभाव में किसी की माैत न हाे। प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा पट्टे सीकर जिले में बांटे हैं। प्रभारी मंत्री ने वन विभाग के फोल्डर का विमोचन किया।
दो एमएलए साथ रहे, छह नहीं आए, प्रभारी मंत्री ने बताई वजह: प्रभारी मंत्री के दाैरे में जिले के ज्यादातर एमएलए साथ नहीं रहे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गाेविंदसिंह डाेटासरा व नीमकाथाना विधायक सुरेश माेदी साथ रहे। मंगलवार शाम काे प्रेस वार्ता में इस संबंध में सवाल किया ताे उन्हाेंने बताया कि दीपेंद्रसिंह शेखावत बीमार हैं। राजेंद्र पारीक के भाई आईसीयू में भर्ती हैं। परसराम माेरदिया का स्वास्थ्य भी सही नहीं है। हाकम अली के भाई की पुण्यतिथि के चलते वे नहीं आ सके। महादेवसिंह खंडेला सुबह दाैरे में शामिल रहे।