Sat. Nov 2nd, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ब्रायन लारा बने बैटिंग कोच, मुरलीधरन संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट; डेल स्टेन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सपोर्टिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया गया है। फ्रेंचाइजी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा बैटिंग कोच बने हैं। वहीं, डेल स्टेन को फास्ट गेंदबाजी कोच बनाया गया है। मुरलीधरन टीम के स्पिन बॉलिंग कोच हैं। टॉम मूडी टीम के हेड कोच होंगे। फील्डिंग कोच के रूप में हेमंग बदानी टीम के साथ जुड़ेंगे।

पहली बार IPL में नजर आएंगे लारा
साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ब्रायन लारा पहली बार IPL में किसी टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच नजर आएंगे। सिर्फ IPL ही नहीं, अपने करियर में भी वो पहली बार किसी टीम को कोचिंग देंगे। लारा दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक रहे। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन और 299 वनडे में कुल 10,405 रन बनाए।

स्टेन की बात करें तो वह भी पहली बार IPL में कोचिंग के रोल में दिखाई पड़ेंगे। हालांकि वह इससे पहले SRH के लिए 37 मैच खेल चुके हैं। मुथैया मुरलीधरन और टॉम मूडी पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए थे।

टीम ने 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
हाल ही में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम ने कप्तान केन विलियम्सन को 14 करोड़ दिए हैं। वहीं, टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी का सबसे हैरान करने वाला फैसला राशिद खान को रिटेन न करना रहा। राशिद हैदराबाद के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में टीम अगर ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीद पाती है तो ये फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गलती साबित होगी।

IPL 2021 में हैदराबाद ने किया था निराश
इस साल हुए IPL सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया था। टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 8वें पायदान पर रही थी। विलियम्सन की अगुआई में टीम ने 14 मैच खेले थे और मात्र 3 में जीत दर्ज कर सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *