एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में खेलेंगे मार्कस हैरिस, कोच जस्टिन लैंगर ने दी जानकारी
एशेज सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज मार्कस हैरिस का खेलना तय है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि रविवार से शुरू होने वाले मैच में हैरिस ही ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। इस सीरीज में कंगारू टीम पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी है और तीसरा मैच जीतने पर सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। इसी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में हैरिस रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं, मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें मौका दिया गया है।
आईसीसी ने लैंगर के हवाले से लिखा “वो टेस्ट खेलेंगे, इसको लेकर कोई संशय नहीं है। यह उनका घरेलू मैदान है। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में काफी मैच खेले हैं। उन्हें जितने रन बनाने चाहिए थे उन्होंने उतने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन घेरलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है।”
लैंगर ने आगे कहा कि हैरिस को पता है कि उन्हें कैसे खेलना है। वो टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और हम जानते हैं कि वो बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं। हम अपने लिए और उनके लिए यह उम्मीद करते हैं कि वो अच्छा खेलेंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वार्नर के साथ अच्छी साझेदारी करेंगे। इस दौरान लैंगर ने पुराने दिन भी याद किए, जब वो क्रिकेट खेलते थे और हैरिस की अहमियत बताई।
खिलाड़ियों पर भरोसा जताना जरूरी
लैंगर ने कहा कि खिलाड़ियों पर भरोसा जताना सबसे अहम चीजों में से एक है। उन्होंने अपने करियर के पुराने दिन याद करते हुए बताया कि जब स्टीव वॉ, रिकी पॉन्टिंग, मार्क टेलर और एलन बॉर्डर ने मुझसे कहा था कि आप टीम में है, तब मैं सुपरमैन के जैसा महसूस कर रहा था। आपको ऐसा महसूस होता है कि आप टीम के लिए जरूरी हैं और हैरिस ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी खिलाड़ी हैं। हमें पूरा भरोसा है कि मार्कस के अंदर वो सारी चीजें हैं, जो एक ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज को सफल बनाने के लिए जरूरी है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से स्कॉट बोलैंड को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोड़ा गया है।