Sat. Nov 2nd, 2024

केन विलियमसन पूरी सीरीज से हुए बाहर, एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज को भी नहीं मिली जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम नए साल पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश की टीम यहां एक जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत से सीरीज हारकर लौटी न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हराकर जीत के लय को हासिल करना चाहेगी। हालांकि उससे पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। हालांकि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट झटकने वाले स्टार स्पिनर एजाज पटेल को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। एजाज पटेल की जगह कीवी टीम ने रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल पर भरोसा जताया है और उन्हें स्क्वॉड में जगह दी है

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘नियमित कप्तान केन विलियमसन के कोहनी की चोट से बाहर होने के कारण, लाथम पहली बार पूरी श्रृंखला के लिए टीम की अगुवाई करेंगे।’

न्यूजीलैंड ने अपने 13 सदस्यीय दल में तेज गेंदबाजों को पूरी जगह दी है। इसमें टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर, काइल जैमीसन और मैट हेनरी तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *