Sat. Nov 2nd, 2024

दक्षिण अफ्रीका में जीतने का दम रखती है टीम इंडिया’, पुजारा ने बताया- भारत के बाहर खेलना क्यों होता है मुश्किल

चेतेश्वर पुजारा ने भरोसा जताया है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में जीतने में सक्षम है. उनका कहना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में भी जीत हासिल कर सकती है. पुजारा ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में तेज गेंदबाजों और ओवरसीज मैदानों खेलने को लेकर भी बात की. टीम इंडिया के इस बैट्समैन का कहना है कि उनके पास दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव है, लिहाजा उन्हें पता है कि किस तरह से तैयारी करनी है.

पुजारा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास बेस्ट सपोर्ट स्टाफ है. हमारे अधिकतर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में पहले खेल चुके हैं. लिहाजा हमारी टीम अनुभवी भी है. हमें यह पता है कि हमसे क्या उम्मीद की जाती है और इसके लिए हम तैयार हैं.

उन्होंने अफ्रीकी टीम के बॉलिंग लाइन-अप पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छा बॉलिंग लाइन-अप है. दक्षिण अफ्रीका के पास हमेशा से ही सबसे अच्छे फास्ट बॉलर्स रहे हैं. जब मैं पहली बार यहां 2011 में आया था तब डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल दोनों ही बेहतरीन गेंदबाज थे. इसके बाद मैंने फिर से 2013 और 2017 में यहां मैच खेले. भारत के बाहर तेज गेंदबाजों को खेलना हमेशा से चैलेंजिंग रहा है.

दक्षिण अफ्रीका में मैच जीतने के सवाल पर पुजारा ने कहा कि हमने काफी अभ्यास किया है, इसलिए मुझे भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में पहले भी खेला हूं. इसलिए मुझे पता है कि तैयारी कैसे करनी है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम ओवरसीज कंडीशन में कहीं भी जीतने की क्षमता रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *