Tue. Nov 26th, 2024

पात्र उपभोक्ताओं ने मांगे सफेद राशन कार्ड

उत्तराखंड खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने रामलीला भवन में शिविर लगाकर राशन उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल सात शिकायतें आईं। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

रामनगर मार्ग स्थित रामलीला के सभागार में लगे इस शिविर में दो बजे तक कुल सात फरियादियों ने अपनी समस्या बताई। काजीबाग निवासी संजय ने सफेद कार्ड बनवाने और जसपुरखुर्द निवासी प्रेमपाल ने राशन कार्ड सफेद से बदलकर गुलाबी कार्ड दिलाने की मांग रखी। उसका कहना था कि गुलाबी राशन कार्ड पर 35 किलो राशन मुफ्त मिल रहा है। केलामोड़ निवासी प्रदीप ने आयोग के अध्यक्ष से नया राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई।

लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी नासिर ने बताया कि वर्ष 2003 से प्रयास करने के बावजूद 17 साल बाद भी उसका कार्ड नहीं बन सका है। आयोग के अध्यक्ष ने अतिशीघ्र उसका कार्ड बनाने के आदेश दिए। कुंडेश्वरी रोड निवासी बलजीत शर्मा ने बताया कि पहचान पत्र न होने के कारण तीन साल से उसका राशन कार्ड भी नही बन पा रहा है। पार्षद अनिल कुमार ने यूपी की तरह उत्तराखंड में भी मुफ्त राशन देने की मांग की।
रावत ने कहा कि आयोग सरकार की नीतियों के अनुसार काम कर रहा है। इसीलिए पूरे प्रदेश में जनसुनवाई कर समस्याओं को सुना जा रहा है। प्रदेश में कई अधिकारियों पर पेनल्टी की कार्रवाई भी की गई है। वहां डीएसओ तेजबल सिंह, पूर्ति निरीक्षक आशुतोष भट्ट, बीडीओ चिंताराम आर्य, एमआई रवि राज, उपखंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, एडीओ जगदीश सिंह राणा आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *