Sun. Nov 24th, 2024

प्रो कबड्डी लीग: तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक मुकाबला, 40-40 से रहा टाई

बेंगलुरू, । तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच बुधवार को शेरेटन ग्रैंड होटल में खेला गया वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का दूसरा मुकाबला 40-40 से बराबरी पर रहा। यह इस सीजन का पहला टाई है। साथ ही यह दोनों टीमों के बीच पीकेएल इतिहास का चौथा टाई मुकाबला है।

यह मुकाबला शुरुआत से अंत तक रोमांच से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने दर्शकों को कई बार रोमांच के समंदर में गोता लगाने के लिए मजबूर किया। हाफ टाइम तक जहां थलाइवाज 23-21 से आगे थे वहीं अंतिम पांच मिनट में टाइटंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए 39-38 की लीड ले ली थी। इस मैच में टाइटंस के स्टार कप्तान सिद्धार्थ देसाई अपनी चमक नहीं दिखा सके। वह 11 अंक हासिल करने में सफल रहे लेकिन अधिकांश समय तक वह मैट से बाहर रहे। उनकी गैरमौजूदगी में रजनीश ने छह अंक जुटाए। थलाइवाज के लिए मंजीत ने सुपर-10 पूरा करते हुए 11 अंक बनाए जबकि के. प्रपंजन ने छह अंक बनाए

बहरहाल, शुरुआती चार मिनट में दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं लेकिन टाइटंस ने लगातार चार अंक लेते हुए 8-4 की लीड ले ली। सुपर टैकल आन था। थलाइवाज के पास एक खिलाड़ी था। हिमांशु को टैकल किया गया औऱ टाइटंस ने आल आउट के साथ 12-5 की लीड ले ली।

थलाइवाज ने वापसी की कोशिश की और चार अंक लेते हुए स्कोर 9-15 किया। अगली रेड पर दो अंक लेते हुए रजनीश ने टाइटंस को 17-9 से आगे कर दिया। दो टैकल प्वाइंट्स के साथ थलाइवाज ने वापसी की फिर कोशिश की ओर स्कोर 11-17 किया।

थलाइवाज ने कप्तान सिद्दार्थ को आउट कर स्कोर 12-17 कर लिया। टाइटंस ने हालांकि दो अंक लेते हुए 19-12 की लीड ले ली। थलाइवाज ने हालांकि अगली रेड पर एक अंक लेकर स्कोर 13-19 कर लिए। मंजीत ने थलाइवाज के लिए सुपर रेड पर चार अंक हासिल करते हुए स्कोर 17-19 कर दिया। सुपर टैकल आन था। मंजीत हालांकि इसके झांसे में नहीं आए और अपनी टीम को टच के साथ एक अंक दिलाया। अगली रेड पर टाइटंस को आल आउट कर स्कोर 20-20 कर दिया। अगले कुछ मिनटों के खेल में थलाइवाज ने तीन अंक हासिल कर 23-21 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की

दूसरे हाफ में मंजीत ने सफल रेड के साथ अपनी टीम को 25-21 से आगे किया। सुपर टैकल आन था। पी. अरुण ने सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को 2 अंक दिलाए और देसाई की वापसी कराई। स्कोर 23-25 हो गया था।

देसाई ने आते ही रेड ली लेकिन वह लपक लिए गए। वह लगातार तीसरी रेड में आउट हुए। इसके बाद स्कोर 26-26 हो गया लेकिन थलाइवाज ने एक अंक लेकर लीड ले ली। के. प्रपंजन ने एक अंक लेकर स्कोर 28-26 की। टाइटंस के लिए अगली रेड डे आर डाई थी। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था। टाइटंस ने मंजीत की जर्सी खींची और इस कारण टैकल किए जाने के बावजूद वह आउट नहीं हुए। थलाइवाज को 29-27 से दो अंकों की लीड मिल चुकी थी। यह लीड उसने 30-28 के साथ बरकरार रखी थी

थलाइवाज ने अगली रेड पर राकेश गौड़ा को टैकल कर टाइटंस को आल आउट कर 33-28 की लीड ले ली। देसाई की वापसी हुए लेकिन वह एक बार फिर लपक लिए गए। थलाइवाज का होमवर्क देसाई को बाहर रखना था और वह इसमें सफल होते दिख रहे थे। स्कोर थलाइवाज के पक्ष में 36-29 था। सुरजीत ने जबरदस्त थाई होल्ड के साथ थलाइवाज को एक और अंक दिलाया। स्कोर 37-29 हो गया था। मंजीत ने टीम को एक और अंक दिलाकर स्कोर 38-29 कर दिया

तिम पांच मिनट में थलाइवाज के पास 9 अंकों की लीड थी। टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन थलाइवाज के रेडर रिस्क नहीं ले रहे थे। सुपर टैकल के साथ हालांकि टाइटंस ने दो अंक पाए औऱ स्कोर 31-38 कर लिया। देसाई की वापसी हुई और पिछली पांच रेड में लगातार आउट होने के बाद तीन अंक लेकर अपनी टीम का स्कोर 35-38 कर दिया। अगले ही मिनट में थलाइवाज आल आउट हुए और टाइटंस ने 39-38 की लीड ले ली।

हालांकि थलाइवाज ने अंतिम मिनट में टैकल के जरिए 40-39 की लीड ले ली। पिछले पांच मिनट में टाइटंस ने 10 जबकि थलाइवाज ने चार अंक लिए। अंतिम रेड पर टाइटंस ने मंजीत को लपकते हुए स्कोर 40-40 कर दिया।दोनों टीमों के बीच यह अब तक का चौथा टाई मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed