Sat. Nov 23rd, 2024

राजस्थान चिरंजीवी शिविर:झूपेलाव में चिरंजीवी शिविर में 368 मरीजाें का जांचा स्वास्थ्य

पाली ग्राम पंचायत झूपेलाव में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोहनलाल सीरवी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 368 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी तथा 80 लोगों के टीके लगाए। शिविर में मरीजों की शुगर,टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग,सिलिकोसिस जैसी अनेक बीमारियों की जांच की तथा सैंपल भी लिए गए। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें संस्थागत प्रसव की जानकारी दी। बीसीएमओ डॉक्टर सोहनलाल चौधरी सोजत ने बताया कि चिरंजीवी योजना आमजन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे आम आदमी को फायदा मिलेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक फिजीशियन डॉ चैनाराम सीरवी, डा.अशोक गहलोत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश चौधरी,डॉ दिलीपसिंह, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने सेवाएं दी। शिविर में झूपेलाव सरपंच योगेंद्र सिंह, पीएचसी गागुड़ा प्रभारी डॉ राजकुमार, बीसीएमओ प्रेमाराम लोहिया, डॉक्टर सलीम, लैब टेक्नीशियन राकेश,सीएचए कुलदीपसिंह, रूपाराम, सुखदेव, उषा थामस आदि माैजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *