वेदर अपडेट:4 संभागों में बारिश संभव, 26 को जयपुर से शुरुआत
जयपुर प्रदेश में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 दिसंबर तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसमें पहले दिन 26 दिसंबर को जयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे। अगले दिन 27 और 28 दिसंबर को जयपुर, बीकानेर के साथ साथ अजमेर और भरतपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस सिस्टम के असर से दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक लुढ़केगा।
उधर, गुरुवार को अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कई जिलों में तापमान बढकर 10 डिग्री से ऊपर चला गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 6.6, करौली में 5.0, फतेहपुर में 5.4, चित्तौडगढ़ में 7.2 और जयपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री के आसपास चल रहा है।