Sat. Nov 2nd, 2024

आयरलैंड का पलटवार, दूसरे मैच में अमेरिका को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज

संयुक्त राज्य अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 23 दिसंबर को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया। इस मैच मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए यूएसए को 9 रनों से मात दी। आयरलैंड के मैच जिताने में लॉरकन टकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे मुकाबले में 84 रन बनाए। इस जीत के जरिए मेहमान टीम ने पहले मैच में मिली हार का बदला लेते हुए दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। पहले मैच में अमेरिका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 26 रनों से हराया था।

आयरलैंड ने बनाए 150 रन

दोनों देशों के बीच खेले गए इस मुकाबले में यूएसए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अपनी पारी में 150 रन बनाए। मेहमानों की तरफ से लॉरकन टकर ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 56 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। इस इऩिंग्स के दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान एंडी बलबर्नी ने 10 और सिमी सिंह ने 13 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पार कर पाया। मेहमान टीम 18.5 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई। अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जीत से 9 रन दूर रही अमेरिका की टीम

जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी अमेरिका की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बना पाई। अमेरिका की तरफ से सुशांत मोदानी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मोनांक पटेल 26 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच के हीरो रहे गजानंद सिंह इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और वह 22 रन बनाकर चलते बने। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अमेरिका का दूसरे कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। आयरलैंड की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए कुर्टिस कैंफर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले आयरलैंड के लॉरकन टकर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *