जायजा:जोधपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक ने किया निरीक्षण
सिरोही जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय का गुरुवार को जोधपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक जयप्रकाश नंदवानी और प्रशासनिक अधिकारी संजय मेहता ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई वर्षों से खराब पड़ी गाड़ी का निस्तारण नहीं हो रहा था, गाड़ी में कई प्रकार की समस्या आ रही थी। उसको लेकर पूर्व में एक कमेटी गठित की गई थी और इसी कमेटी में अतिरिक्त निदेशक भी शामिल थे।
इसको लेकर निदेशक ने गाड़ी का मौका मुआयना कर निस्तारण की प्रक्रिया को पूरा किया और आने वाले समय में इसकी नीलामी उदयपुर को भेजकर प्रक्रिया करने पर निर्देशित किया। इसी के साथ संयुक्त निदेशक जगदीश प्रसाद बरबड़ ने बकरा वितरण टाडा माडा में जो योजना चल रही है उसके बारे में जानकारी दी और एफएम डीसीपी के अंदर कहीं भी आउटब्रेक नहीं है, उसकी जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक ने दवा स्टोरेज का निरीक्षण किया और वहां मौजूद दवाइयों की जांच की।
इसके साथ ही गांवों और जिले में चलाए जा रहे शिविरों में ग्रामीणों को पशुपालन तथा पशुओं में फैल रही बीमारियों को लेकर चलाए जा रहे कैंपों की जानकारी ली। प्रत्येक ग्रामीण को निशुल्क दवा मिले इसकाे लेकर संबधित अधिकारी को निर्देशित किया।