एथलेटिक्स में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
टनकपुर (चंपावत)। अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के 19 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। टनकपुर महाविद्यालय की मेजबानी में हो रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को दौड़, गोलाफेंक, ऊंचीकूद, लंबीकूद आदि मुकाबले हुए। दौड़ में पिथौरागढ़ महाविद्यालय के धावकों का दबदबा रहा है। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
स्टेडियम मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुई बालिकाओं की 5000 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ की माया कुमारी प्रथम, द्वाराहाट की दीपा मेहरा द्वितीय, पिथौरागढ़ की मनीषा भंडारी तृतीय रहीं। पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में पिथौरागढ़ के अंकित भट्ट, अल्मोड़ा के नवनीत साह, पिथौरागढ़ के अनमोल चंद क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में अल्मोड़ा के नवनीत साह प्रथम, पिथौरागढ़ के हितेष भट्ट द्वितीय, पिथौरागढ़ के नितिन थापा तृतीय रहे। गोलाफेंक में बागेश्वर की रवीना प्रथम, पिथौरागढ़ की वर्षा रावत द्वितीय, चौखुटिया की ललिता खत्री तृतीय रहे।
पुरुष गोलाफेंक में पिथौरागढ़ के प्रियांशु कुंवर प्रथम, पिथौरागढ़ के सौरभ कुमार बेरी द्वितीय, अल्मोड़ा के कमलेश सतवाल तृतीय रहे। पुरुष लंबीकूद में बनबसा के सुहेल अंसारी, बागेश्वर के दीपक चंद, पिथौरागढ़ के सुनील सिंह अन्ना क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। महिला डिसकस थ्रो में बागेश्वर की रवीना परिहार प्रथम, चंपावत की संजना महर द्वितीय, बागेश्वर की चांदनी भंडारी तृतीय रहीं। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, रमेश खर्कवाल, लक्ष्मण सिंह पाटनी, प्रताप बिष्ट, मुकेश शर्मा, तुलसी खोलिया, श्याम भट्ट निर्णायक थे।
आयोजन में ये लोग दे रहे सहयोग
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन में मेजबान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके कटियार, आयोजक सचिव डॉ. पंकज उप्रेती, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. सुल्तान सिंह, धर्मेंद्र गिरी, आरती, पंकज पांडेय, मदन, जोगेंद्र, डॉ. हरिओम सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. डीबी सिंह, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. विनीता तिवारी, डॉ. देवकीनंदन गहतोड़ी, डॉ. विजय डालाकोटी, डॉ. वंदना शर्मा आदि सहयोग दे रहे हैं।