ऊर्जा मंत्री ने दिए बिजली पहुंचाने के निर्देश:90 करोड़ रुपए से ढाणियां होंगी रोशन, पांच जीएसएस बनेंगे
बीकानेर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बीकानेर की वंचित ढाणियों तक जल्द बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों की मीटिंग में उन्होंने कहा कि जिले की ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने के लिए 90 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। जिन ढाणियों में विद्युतीकरण के काम बकाया हैं, उन्हें प्राथमिकता से लिया जाए।
मंत्री भाटी ने अफसरों से कहा कि लंबित कृषि कनेक्शनों की स्वीकृत और निर्माणाधीन जीएसएस के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में अधि से अिधक किसानों को फायदा पहुंचाया जाए। विशेष तौर पर नहरी क्षेत्र के किसानों को ।
यहां जीएसएस बनेंगे: जिले के खारा, बरसिंहसर, मुकाम, हदां और गोडू में नए जीएसएस निर्माण के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर जीएसएस की आवश्यकता है, उनके लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। बैठक में मंत्री ने एमनेस्टी योजना का सरलीकरण करने पर अफसरों से चर्चा की।