Sun. Nov 3rd, 2024

एडिलेड टेस्ट पर बोले पैट कमिंस, कहा- मैच से बाहर से होने पर मैं काफी खफा था

ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को नहीं पता था कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अपने गुस्से को कैसे नियंत्रित किया जाए। जिसकी वजह से उन्हें एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में खेलने से मना कर दिया गया था। एडिलेड टेस्ट मैच खेलने से एक दिन पहले पैट कमिंस अपने दोस्त हैरी कॉन्वे के साथ होटल में डिनर किया था। हैरी बीबीएल फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर के लिए खेलते हैं। डिनर के दौरान उनकी मेज के पास जब एक व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमित के रूप में पहचान की गई।

मैं गुस्से में था

26 दिसंबर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी कर रहे पैट कमिंस ने कहा, वास्तव में बहुत गुस्से में था, मुझे पता नहीं वहां पर कौन था, वहां कोई नहीं था जिस पर दोष लगाया जाता, एक बार यह स्पष्ट हो गया कि आपको नियमों का पालन करना है।

निगेटिव आई थी पैट कमिंस की कोरोना रिपोर्ट

यह पता चलने पर कि पैट कमिंस डिनर के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव रही। इसके बावजूद साउथ ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक उन्हें निर्धारित दिनों के लिए पृथकवास में रहना पड़ा इस तरह वह एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। यह पहला मौका था जब पैट कमिंस पांच साल बाद घरेलू टेस्ट खेलने से चूक गए।

एशेज सीरीज में 2-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है। ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में मेजबानों ने मेहमान टीम को नौ विकेट से हराया था। इसके बाद एडिलेड डे/नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से शिकस्त दी। 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाने वाले टेस्ट इंग्लिश टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज में वापसी करने के लिए इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतना ही होगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *