कार्यक्रम आयोजन:ओला बोले- पचेरी से झुंझुनूं तक रुके फोरलेन नेशनल हाइवे 11 के कार्य को शुरू करवाया जाएगा
चिड़ावा पंचायत समिति परिसर में शुक्रवार को परिवहन व सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला का ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, पंचायतराज कर्मचारियों, शिक्षक संगठन व गौरव सेनानियों ने अभिनंदन किया। प्रधान इंद्रा डूडी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने की। परिवहन मंत्री ओला ने गृहक्षेत्र चिड़ावा व पिलानी विधानसभा का मतदाता होने पर गर्व जताते हुए कहा कि इसकी बदौलत ही राज्य विधानसभा में झुंझुनूं का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला है।
ऐसे में यहां के विकास एवं जन समस्या समाधान की दिशा में क्षेत्रीय विधायक व पंचायत समिति प्रधान का सहयोग करने की जिम्मेदारी को पूरी संजीदगी से निभाई है और आगे भी निभाउंगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला का सपना था कि उनका जिला फोरलेन नेशनल हाइवे से जुड़े। उन्होंने अपने कार्यकाल में इस कार्य को स्वीकृत करवाया। जिसके तहत हरियाणा बोर्डर तक हाईवे बना हुआ है।
अब इसमें पचेरी से झुंझुनूं तक रुके पड़े कार्य को शुरू करवाने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों से बातचीत कर जो भी दिक्कतें आ रही हैं। उन्हें दूर किया जाएगा। राज्यमंत्री ओला ने ग्रामीण रूट पर रोडवेज बस सेवाओं के संचालन, चिड़ावा में ट्रोमा सेंटर खुलवाने, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली-पानी एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार को भी गति दिलवाने की बात कही।
उन्होंने जन समस्या समाधान व विकास के लिए पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया और चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये आप तय करें कि जनहित के काम किसने किए कार्यक्रम को विधायक चंदेलिया, प्रधान डूडी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष तारा पूनिया ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि ओला के परिवहन मंत्री बनने से जिले में सड़कों और रोडवेज बसों की सुविधा का विकास होगाइस अवसर पर डीएसपी सुरेश शर्मा, बीडीओ रणसिंह चौधरी, जिला मुख्य शिक्षाधिकारी पितराम काला, बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञापन देकर समाधान की मांग की
जन सुनवाई में लोगों ने ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। कृषि उपज मंडी में नव निर्मित फल-सब्जी यार्ड के आबंटियों ने चिड़ावा की निजी मंडी में चल रहे कारोबार को सरकारी मंडी में स्थानांतरित करवाने की मांग की। यूनियन के तेजपाल सैनी, सुरेंद्र राव, बलबीर सिंह, रवि, प्रताप, राजेश व उनके साथियों ने ओला को इससे संबंधित ज्ञापन भी दिया। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन की कुसुम, नीलम, कपिल, प्रमोद, अंजू, संजू, मंजू, प्रियंका, संदीप, सोनू ने मांगपत्र देकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों की चार सूत्री मांगे पूरी करवाने का आग्रह किया।
वहीं गौरव सेनानी कल्याण समिति के सूबेदार रामनिवास थाकन, सरपंच महावीरसिंह, मंदरुप सिंह, कुंभाराम, कैप्टन देवाराम, हवलदार मानसिंह, रोहिताश थाकन, बसंतलाल, सुल्तान सिंह, रड़मल गिडानिया, नेमीचंद व उनके अन्य साथियों ने चिड़ावा में सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस क्लिनिक व समिति कार्यालय के लिए सरकारी भूमि आबंटित करवाने का मांगपत्र सौंपा।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
चिड़ावा पंचायत समिति में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला के अभिनंदन कार्यक्रम में उप प्रधान विपिन नूनिया, विद्या विहार पालिका चेयरमैन कमलेश रणवा, पिलानी पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक, जिपस डॉ. विनिता रणवा, पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवा, पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया मंचासीन थे।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहर सिंह सोलाना, जिप सदस्य नरेंद्र चौधरी, पंसस ख्यालीराम, भरत सिंह, अनिल रणवा, सरपंच एडवोकेट विनोद डांगी, अमर सिंह नूनिया, एडवोकेट संजय सैनी, उम्मेद सिंह बराला, सुमन सुनील कुमार, नवीना, महावीर प्रसाद, अनिल कटेवा, श्रीराम थालोर, नरेशराज बराला, ठेकेदार शैलेंद्र मान, सुनील कटेवा, जयसिंह कटेवा, कमलदीप गोदारा, संजय नूनिया, आशीष झाझडिया, पूर्व पार्षद कैप्टन शंकरलाल, सुभाष भांभू, जंगशेर अली, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला, नरेश भालोठिया, अनुराग ओला आदि मौजूद थे।