Tue. Nov 26th, 2024

कोहरे और बूंदाबांदी से बढ़ी सर्दी:ठंडी हवाओं ने ठिठुराया, पाले से टमाटर, मिर्च, बैगन की फसलों को नुकसान

करौली मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। बूंदाबांदी और कोहरे के कारण सर्दी बढ़ गई। रविवार देर रात तक बूंदाबांदी हुई। ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी।

पिछले सप्ताह क्षेत्र का न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री चला गया था। हालांकि पिछले 4 दिन से मौसम में राहत थी। शनिवार से क्षेत्र में एक बार फिर आसमान में बादल छा गए और मौसम ने करवट ली। रविवार रात भर बूंदाबांदी ने एक बार फिर सर्दी बढ़ गई। घने कोहरे के कारण वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव तापते नजर आए। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ठंडी हवा और बादलों के कारण कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है। वहीं पिछले दिनों तेज ठंड के कारण कई क्षेत्रों में पाला पड़ा। पाले की वजह से टमाटर, मिर्च, बैगन की फसलों को नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *