पश्चिमी विक्षाेभ से माैसम पलटा, अधिकतम पारा 1 डिग्री गिरा, आज से मावठ की संभावना
पश्चिमी विक्षाेभ के असर से रविवार काे शहर के माैसम में बदलाव हुअा। दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी मामूली कमी आई है। माैसम विभाग के अनुसार साेमवार और मंगलवार काे मावठ की संभावना है। रविवार काे अधिकतम पारा 24.6 और न्यूनतम 11.9 डिग्री रहा। शनिवार काे अधिकतम पारा 25.6 और न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस था। सुबह काेहरे के कारण विजिबिलिटी 600 मीटर रही। अगले तीन दिन तक काेहरा रहने की संभावना है। माैसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा के अनुसार अब 29 दिसंबर से माैसम शुष्क बना रहेगा।
सर्दी के सीजन में आते हैं तीन से चार पश्चिमी विक्षाेभ : सर्दी के सीजन में ऊपरी हवाओं के डिस्टर्बेंस से एक महीने में करीब तीन से चार पश्चिमी विक्षाेभ आते हैं। अभी तीन अा चुके हैं। इनके असर से तापमान में बदलाव हाेता रहता है। वर्तमान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस सिस्टम का असर आगामी 48 घंटों तक रहेगा। 27 और 28 दिसंबर को काेटा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।