रवि शास्त्री का कप्तानी पर बड़ा बयान:टीम इंडिया के पूर्व कोच बोले- रोहित को वनडे कप्तान बनाना सही फैसला, कोहली बल्लेबाजी पर दें ध्यान
टीम इंडिया की कप्तानी के विवाद के दौरान पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पहली बार इसे लेकर बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू में कहा, विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाना बिल्कुल सही फैसला है और यही सही राह भी है।
पूर्व ऑलराउंडर ने बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट फॉर्मेट और लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का कप्तान अलग-अलग होना बिल्कुल सही फैसला है। समय ही ऐसा है कि एक ही खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी नहीं कर सकता। मेरा मानना है कि ये कदम विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।’
विराट के पास अब खेल पर ध्यान देने का पूरा वक्त
शास्त्री ने आगे कहा कि वनडे कप्तानी से हटने के बाद अब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट पर आसानी से फोकस कर सकते हैं। वह अब जब तक चाहें टेस्ट में टीम की बागडोर संभाल सकते हैं। वनडे कप्तानी से हटने के बाद विराट के पास अपने खेल पर ध्यान देने का पूरा वक्त होगा। उनके पास अभी भी 5-6 साल की क्रिकेट बची हुई है।
कोहली कपिल और रोहित गावस्कर के जैसे
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बीच का फर्क भी बताया। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी सुनील गावस्कर से मेल खाती है, जो बेहद संतुलित होकर चलते थे। रोहित बेहद शांत कप्तान हैं। वहीं, कोहली कपिल देव जैसे कप्तान हैं, जो मैदान में चल रहे घटनाक्रमों के आधार पर ही फैसला लेते हैं। विराट की इसी सोच की वजह से भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में गजब कामयाबी हासिल की है।
कोहली वनडे और टी-20 में ICC ट्रॉफी नहीं दिला पाए
कोहली के वनडे टीम का कप्तान रहते भारत ने एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती है। हालांकि, उनका वनडे में कप्तानी का रिकॉर्ड कमाल का है। विराट की कप्तानी में भारत ने 95 वनडे मैच में से 65 जीते हैं।
कोहली की कप्तानी में भारत ने 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से 15 में जीत हासिल की है। रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी।