इंस्पायर अवॉर्ड:शिक्षकों की भूमिका से लेदिया विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी को मिला इंस्पायर अवॉर्ड
करौली समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेदिया (सपोटरा) से इंस्पायर अवार्ड 2021-22 में तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसके तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञान एवं तकनीक में नवाचार के लिए कक्षा 6 से 10 तक के चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। रविवार को ग्रामीणों की ओर से विद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षक एवं इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में रसायन विज्ञान के व्याख्याता हेतराम मीणा द्वारा छात्र-छात्राओं को इनोवेशन(नवाचार) के लिए प्रेरित किया गया जिसकी वजह से इनका इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है। पिछले वर्ष भी इनके प्रयास से एक छात्रा को इंस्पायर अवार्ड मिला था। जिसको लेकर अध्यापक हेतराम मीना को 2019 का जिला स्तर शिक्षक सम्मान भी मिला है। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 9 के मनीष मीणा, शिवानी मीणा एवं कक्षा 10 के मनीष मीणा को इस बार इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए सम्मानित किया गया है। इनके बैंक खाते में 10-10 हजार की राशि शीघ्र ही जमा हो जाएगी। इस राशि से अपने प्रोजेक्ट का मॉडल तैयार करना होता है वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं के इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अभिभावक एवं गांव के लोगों में खुशी के साथ साथ चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नाममात्र की जनसंख्या वाले लेदिया गांव के विद्यालय से एक साथ तीन बच्चो का चयन होना गौरव की बात है। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक हेतराम मीणा एवं स्कूली इंस्पायर अवार्ड प्राप्त छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया। अवाॅर्ड प्राप्त के लिए विभाग द्वारा जुलाई से अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए थे। जिसमे विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के नवाचारों को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। करौली जिले के सभी विद्यालयों द्वारा 5-5 नामांकन भरवाए गए थे। गत 22 दिसंबर को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। चयनित विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए तैयार करना है, जहां से राज्य स्तर के लिए चयन किया जाता है। शिक्षक हेतराम का कहना है कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर तक बच्चो को पहुंचाने का है।