एचएन इंटर कॉलेज में कल रोजगार मेला
हल्द्वानी। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मंगलवार को एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड में एक दिनी मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि रोजगार मेले में सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, देहरादून के साथ ही राज्य की औद्योगिक इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, यूजी, पीजी और आईटीआई (सभी ट्रेड), पॉलीटेक्निक पास विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मेले में पंजीकरण आवेदन फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, बायोडाटा, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सुबह 10 बजे एचएन इंटर कॉलेज पहुंचें।