डीडीसीए के क्रिकेटर अब देहरादून में करेंगे अभ्यास, जानिए इसके पीछे की वजह

देहरादून। डीडीसीए के खिलाड़ियों को अब दिल्ली की तपती गर्मी में अभ्यास नहीं करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में उन्हें देहरादून के सुहाने मौसम में अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। वहीं, सीएयू के खिलाड़ी भी दिल्ली में अभ्यास कर पाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) और दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के बीच इसको लेकर करार हुआ है। मौसम की परिस्थितियों के अनुसार दोनों राज्यों के क्रिकेटर एक-दूसरे राज्य में जाकर क्रिकेट खेलेंगे। दोनों राज्य संघ एक-दूसरे को संसाधन उपलब्ध कराने में भी सहयोग करेंगे
विवार को डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली देहरादून पहुंचे। जेटली ने यहां सीएयू के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय हंसा धनै वूमेंस चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली और सीएयू के सचिव महिम वर्मा के बीच खिलाड़ियों के हित में एक करार हुआ।
रोहन जेटली ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते कई बार क्रिकेट खेलने के लिए अनुकुल परिस्थितियां नहीं रह पाती हैं। गर्मी के मौसम में दिल्ली में भी भीषण गर्मी के चलते खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी होती है। ऐसे में आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि दोनों राज्य संघों की टीमें एक दूसरे राज्य में जाकर क्रिकेट खेल सकेंगी। इससे दोनों राज्यों में क्रिकेट खेल का वातावरण बेहतर होगा। साथ ही खिलाड़ियों को भी एक्सपोजर मिलेगा