दिनेश कार्तिक ने रचा इतिहास, फाइनल में शतक लगाकर आईपीएल नीलामी के लिए ठोका दावा
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और सात छक्के लगाए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने सभी फ्रैंचाइजियों को यह संदेश दे दिया है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।
कार्तिक ने फाइनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वे विजय हजारे ट्रॉफी के दो फाइनल में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कार्तिक ने इससे पहले बंगाल के खिलाफ 2017 में 112 रन की पारी खेली थी। तब तमिलनाडु की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी थी।
2018 में कोलकाता की टीम में शामिल हुए थे कार्तिक
कार्तिक को 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। उनके लिए टीम ने नीलामी में 7.40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। कार्तिक को गौतम गंभीर के जाने के बाद टीम का कप्तान बनाया गया। कार्तिक की कप्तानी में टीम 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी। उसके बाद 2019 में पांचवें पायदान पर रही थी। 2020 सीजन के बीच में उनकी जगह इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन को कमान सौंपी गई थी।
कार्तिक का कोलकाता के लिए प्रदर्शन
सीजन मैच रन औसत
2021 17 223 22.30
2020 14 169 14.08
2019 14 253 31.62
2018 16 498 49.80
आईपीएल में 7 टीम से खेल चुके हैं कार्तिक
आईपीएल के 14 सीजन में कार्तिक अब तक सात टीमों के लिए खेल चुके हैं। 2008 में पहली बार उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने चुना था। इसके बाद 2011 में कार्तिक किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में गए। वहां एक सीजन खेलने के बाद 2012 और 2013 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। 2014 में फिर से कार्तिक दिल्ली की टीम में शामिल हुए। 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपनी टीम में शामिल किया। कार्तिक इसके बाद 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के सदस्य थे। फिर 2018 में उन्हें कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया।
R