मयंक अग्रवाल ने खोला टीम इंडिया की पहले दिन की सफलता का राज, दूसरे दिन का गेम प्लान भी बताया
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल टीम इंडिया के पक्ष में रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां करते हुए 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. केएल राहुल ने शानदार शतक भी जड़ा. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारत की पहले दिन की सफलता का राज बताया है.
मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘हम अपने गेम प्लान को लेकर बिल्कुल दृढ़ और अनुशासित थे. हमें पता था कि हमें क्या करना है. हमारे लिए सबसे खास बात यह रही कि अच्छी साझेदारियां होती रहीं. पहले विराट और केएल के बीच और फिर अजिंक्य और केएल के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. एक के बाद एक बेहतर साझेदारियां पहले दिन की सफलता का कारण रहीं.’
मयंक ने इस दौरान अपने जोड़ीदार केएल राहुल की खूब तारीफें की. उन्होंने कहा, ‘उन्हें बहुत अच्छे से पता था कि उनका ऑफ स्टम्प कहां है. वे गेंद की लाइन में आकर उसे बेहद खूबसूरती से छोड़ रहे थे. वे अपने गेम प्लान के प्रति बेहद अनुशासित थे.’ मयंक ने इस दौरान दूसरे दिन के गेम प्लान के बारे में भी बात की.