राजस्थान में बारिश, सर्द हवाएं, बढ़ी ठंड:आज और कल ऐसा ही रहेगा मौसम, 10 जिलों में बारिश का अलर्ट; दिन में भी होगी ठिठुरन
जयपुर राजस्थान में कई हिस्सों में हुई बारिश-बूंदाबांदी से ठंड फिर बढ़ गई है। जयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में रविवार को अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। जयपुर, नागौर में देर शाम 2-2MM जबकि सीकर के फतेहपुर और अलवर में 0.5MM पानी गिरा। इसके साथ ही बरसात और मध्यम तेज हवाएं फिर कंपकंपी छुटाने लगी हैं। जयपुर मौसम विभाग ने अगले दो दिन 27-28 दिसंबर को भी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में बारिश हाेने संभावना है। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। अब दिन में भी ठिठुरन होगी।
जयपुर की बात करें तो यहां रविवार शाम करीब 7 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर करीब एक घंटे तक जारी रही। बूंदाबांदी के बीच चली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। वहीं, पैदल और मोटर साइकिल पर चलने वाले लोगों बारिश से बचते नजर आए। इससे पहले सुबह बीकानेर, गंगानगर क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई और हवाएं चलने लगी। वहीं बीकानेर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, सीकर, जयपुर समेत कई शहरों में दोपहर बाद बादल छाने लग गए थे।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण अगले दो दिन रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का असर बढ़ेगा। अधिकतम तापमान जो 26 डिग्री पर रहता था वो अब 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से आज बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हुई। उन्होंने बताया कि सिस्टम का असर 28 दिसंबर तक रहेगा। 29 दिसंबर से मौसम साफ होगा और प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा दिखेगा।
छह संभाग में बूंदाबांदी की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य के 7 में से 6 संभागों में बारिश होने की संभावना जताई है। रविवार को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिले में बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को बीकानेर, जोधपुर अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 28 दिसंबर को जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
10 जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र ने 28 दिसंबर को अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की और मध्य दर्जे की बारिश होने व बिजली चमकने की संभावना है। 29 दिसंबर से इस सिस्टम का असर प्रदेश में खत्म हो जाएगा और मौसम एक बार वापस साफ होगा व धूप निकलेगी।