Tue. Apr 29th, 2025

साइकिल रैली में रोहित ने मारी बाजी

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की पहल पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में रोहित कुमार पहले, अमन राणा दूसरे और पुनीत मखीजा तीसरे स्थान पर रहे।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। इस मौके पर सीएमओ डा.केएस चौहान, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, सीओ हीरालाल बिजल्वाण, रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन माधव जोशी, सचिव सुशील डिमरी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण, एसआई मनीषा नेगी आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *