जयपुर की लगातार दूसरी जीत, यूपी को 3 अंक से हराया
बेंगलुरू, पहले सीजन के चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 16वें मैच में सोमवार को यूपी योद्धा को 32-29 से हरा दिया। इस जीत ने जयपुर को 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। जयपुर को दो मैचों में जीत मिली है जबकि युपी को दो मैचों में हार। जयपुर के खाते में 11 अंक हैं जबकि अपने स्टार रेडर परदीप नरवाल की नाकामी से हैरान यूपी के खाते में अब तक तीन मैचों से सिर्फ सात अंक आए हैं
यह मैच पूरी तरह दूसरी श्रेणी के रेडरों का रहा। परदीप की गैरमौजूदगी में सुरेंदर गिल (10 अंक) और रोहित तोमर (7 अंक) ने अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का काम जारी रखा वहीं जयपुर के लिए कप्तान दीपक निवास हुड्डा (7 अंक) की तुलना में अर्जुन देसवाल (11 अंक) स्टार साबित हुए। बहरहाल, मैच की शुरुआत धीमी गति से हुई। दो रेड खाली जाने के बाद परदीप नरवाल ने अंक बटोरा। जयपुर के लिए कप्तान दीपक और अर्जुन देसवाल लगातार अंक ले रहे थे। पटना पाइरेट्स के खिलाफ 8 बार टैकल होने वाले परदीप इस मैच में पहली बार टैकल किए गए
10 मिनट बीतने के बाद स्कोर 8-5 से जयपुर के पक्ष में था। परदीप बीते पांच मिनट से मैट से बाहर थे। यूपी को बोनस के तौर पर एक अंक मिला लेकिन वे परदीप को रिवाइव नहीं करा सके। यूपी के पाले में अब तीन खिलाड़ी बचे थे। सुपर टैकल आन था। श्रीकांत जाधव डू ओर डाई रेड पर गए। उन्होंने एक अंक लिया और परदीप की वापसी हुई। परदीप की रेड खाली गई लेकिन अर्जुन देसवाल ने एक अंक लेकर स्कोर 10-7 कर दिया। अगली रेड पर परदीप ने डुबकी की कोशिश की लेकिन वह लपके गए। जयपुर को चार अंकों की लीड मिल चुकी थी।
यूपी को आलआउट कर जयपुर ने अपनी लीड को 15-8 का कर लिया। परदीप का रेड खाली जा रहा था। इसलिए सुरेंदर गिल को भेजा गया। वह एक अंक लेकर आए औऱ स्कोर 9-16 किया। यूपी के लिए अगली रेड पर सुरेंदर गए औऱ सुपर रेड पूरा कर स्कोर 12-16 कर दिया। इसके हिसाब में कप्तान दीपक ने हाफ टाइम से ठीक पहले सुपर रेड पूरा करते हुए जयपुर को 19-12 से आगे कर दिया।
परदीप ने ब्रेक के बाद लगातार दो अंक बटोरे औऱ स्कोर 14-19 कर दिया। अगली रेड जयपुर के लिए डू ओर डाई थी। देसवाल ने बेहतरीन टो टच के साथ स्कोर 20-14 किया और अगली रेड पर परदीप को लपक कर जयपुर के डिफेंस ने स्कोर 21-14 किया। अब सुरेंदर पर अंक बटोरने और परदीप को रिवाइव कराने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह दबाव में सफल नहीं हो सके। यूपी ने देसवाल का शिकार कर स्कोर 16-22 कर लिया। रेडर की गलती के कारण जयपुर को एक अंक मिला और स्कोर 23-17 हो गया।
इसके बाद यूपी ने दो लगातार अंक लिए। परदीप का रिवाइवल हो चुका था। देसवाल की अगली रेड पर यूपी के डिफेंस ने गलती की और अंक दे दिया। स्कोर 24-19 था। जयपुर के संदीप ढुल लगातार गलतियां कर रहे थे। उनकी गलती से यूपी को ब्रेक से ठीक पहले अंक मिला ब्रेक के बाद नितिन राव ने एक बेहतरीन डैश पर परदीप को आउट किया। परदीप अब तक सिर्फ तीन अंक बटोर सके हैं। वह 11 रेड्स में चार बार टैकल हो चुके हैं। देसवाल ने जयपुर के लिए डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर अपनी टीम को 7 अंकों की अहम लीड दिला दी।
अगली रेड पर देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया। सुरेंदर अकेले कोशिश किए जा रहे थे। उन्होंने स्कोर 22-28 किया। पांच मिनट का खेल बचा था। इस बीच यूपी ने दो अंक लिए और स्कोर 24-28 हो गया। परदीप रिवाइव हो गए थे लेकिन अगली ही रेड पर वह टैकल कर दिए गए। अगली रेड जयपुर के लिए डू ओर डाई थी। देसवाल ने लगातार छठी बार अपनी टीम को अंक दिलाते हुए स्कोर 30-24 कर दिया। गिल ने अगली रेड पर बोनस अंक लिया और सुपर-10 पूरा किया। देसवाल बिना डिफेंडर को टच किए बाहर गए। यूपी को लगातार अंक मिल रहे थे। स्कोर 27-30 हो गया था।
रोहित तोमर ने अगली रेड पर अंक लेते हुए स्कोर 28-30 कर दिया। अगली रेड जयपुर की थी, जो निर्णायक हो सकती है। दीपक ने समय बर्बाद किया और अपने पाले में गए। अगली रेड पर यूपी को एक अंक मिला। अगली रेड जयपुर के लिए डू ओर डाई थी। कप्तान दीपक ने यह रेड ली औऱ दो अंक लेकर जयपुर को जीत दिला दी