लुकाकू ने 106 दिन बाद दागा गोल, चेल्सी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एस्टोन विला को 3-1 से हराया
जोर्गिनहो के डबल और रोमेलू लुकाकू के गोल के दम पर चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एस्टोन विला को 3-1 से पराजित किया। चेल्सी के स्टार स्ट्राइकर लुकाकू ने 106 दिन बाद कोई गोल किया।
टखने की चोट के चलते वह काफी समय तक खेल नहीं पाए थे उन्होंने ईपीएल में सितंबर के बाद अपना पहला गोल किया। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे लुकाकू ने यह गोल खेल के 56वें मिनट में किया। जोर्गिनहो ने 34वें और 90+3वें मिनट में गोल किया। रीस जेम्स (28वें मिनट) ने आत्मघाती गोल कर एस्टोन विला को बढ़त दिला दी थी। हालांकि उसकी यह बढ़त छह मिनट ही कायम रही। जोर्गिनहो छह मैचों में छह जबकि सत्र में कुल नौ गोल कर चुके हैं।
चेल्सी की सत्र की 12वीं जीत :
चेल्सी की यह इस सत्र के 19 मैचों में 12वीं जीत है। चेल्सी और लिवरपूल के एक समान 41 अंक हैं। हालांकि गोल अंतर के आधार पर लिवरपूल की टीम दूसरे और चेल्सी तीसरे नंबर पर है। मैनचेस्टर सिटी 15 जीत से 47 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
छह मैचों में हुए 28 गोल :
‘बॉक्सिंग डे’ पर छह मैच खेले गए जिसमें 28 गोल हुए। शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को 6-3 से पराजित किया। इससे गत चैंपियन ने तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। आर्सेनल ने नॉर्विच को 5-0 से, टोटेनहम ने क्रिस्टल पैलेस को 3-0 से, साउथम्पटन ने वेस्ट हैम को 3-2 से और ब्राइटन ने ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से शिकस्त दी।