आंद्रे रुबलेव पाए गए कोरोना से संक्रमित, एटीपी कप और आस्ट्रेलियन ओपन के लिए कर रहे थे तैयारी
बार्सिलोना, रायटर। विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव इस महीने अबूधाबी में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रुबलेव पांचवें टेनिस खिलाड़ी हैं जो इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद इस महामारी की चपेट में आए हैं। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल, कनाडा के डेनिस शापोवालोव, स्विट्जरलैंड की ओलिंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनसिक और ट्यूनिशिया के ओनस जाबेउर भी कोरोना पाजिटिव पाए गए थे
यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडूकानू अबूधाबी में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कोरोना पाजिटिव पाई गई थीं जिसके कारण वह इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट से हट गई थीं। गत 18 दिसंबर को विश्व टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में एंडी मरे को हराने वाले 24 वर्षीय रुबलेव ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह आइसोलेशन में हैं।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आंद्रे रुबलेव ने कहा, “मैं फिलहाल बार्सिलोना में हूं और दुर्भाग्य से कोरोना पाजिटिव पाया गया हूं। मैं आइसोलेशन में हूं और डाक्टरों की निगरानी में सभी प्रोटोकाल का पालन कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और एटीपी कप तथा आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी कर रहा था। अब मुझे स्वस्थ होना है और मैं तभी मेलबर्न जाऊंगा जब यह सभी के लिए सुरक्षित होगा।” आस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 17 जनवरी से होना है।