Fri. Nov 22nd, 2024

कोटा में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आगाज, 18 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल

कोटा शिक्षा के साथ ही कोटा अब खेल में भी अपनी पहचान बनाने लगा है। हाल ही में कोटा यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद अब राजस्थान स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन की मेजबानी में नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आगाज कोटा विश्वविद्यालय के खेल संकुल में हुआ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय गहलोत ने बताया कि इस आयोजन में देश भर के 500 से अधिक कराटे खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। 18 राज्यों से आए खिलाड़ी विभिन्न राज्यों की संस्कृति भी अपने साथ लाए हैं। इसके अलावा 100 जज व रेफरी, 50 से ज्यादा टीम कोच और 18 मैनेजर शामिल हो रहे हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर तक होगा। पहले दिन देशभर से आई टीमों ने मार्च पास्ट किया। एनकेएस कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय शर्मा ने कहा कि कोटा को खेलों के लिए भी पहचाना जाएगा। यह बड़ी बात है कि देश भर से जिला और राज्य स्तर पर कराटे चैंपियन रहने वाले खिलाड़ी है कि स्थान पर इकट्ठा हो रहे हैं जो कड़े मुकाबलों के बीच खुद को साबित करेंगे। इसके अलावा वे खुद को प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार कर पाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed