जिले में स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई
झालावाड़ जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 जनवरी से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद कलेक्टर हरिमोहन मीणा करेंगे। अभियान के लिए जिला स्तरीय व उपखंड स्तरीय कमेटियों का गठन कार्य प्रक्रियाधीन है। अभियान में कार्य करने वाली कमेटी में छः विभाग कार्य करेंगे, इसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, बांट माप-तौल एवं डेयरी विभाग संयुक्त रुप से कार्रवाई करेंगे।
संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत जांच दल में एसडीएम, एसपी, डीएसपी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी और डेयरी प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिलेवासियों को खाने पीने, मिठाइयों, पेय पदार्थों सहित खाद्य सामग्री शुद्ध और पूरी मिले, इसके लिए सरकार और विभाग प्रयासरत है। साथ ही अभियान के दौरान इनमें मिलावट करने वालों पर भी प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। इसके लिए जिले में 1 जनवरी से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा और मिलावट खाेराें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।