प्रशिक्षण:बायोमेडिकल उपकरणों के रखरखाव और सुधार के लिए दिया प्रशिक्षण
बारां अस्पतालों की जांच लैब, एक्सरे सहित आदि जगहों पर बायोमेडिकल उपकरणों के मेंटिनेंस एंव सुधारने के लिए विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत जिला अस्पताल व सभी सीएचसी ओर पीएचसी के रेडियोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया। केटीपीएल जयपुर की ओर से सीएमएचओ कार्यालय के मीटिंग हॉल में जिले के सभी रेडियोग्राफर, लेब टेक्नीशियन की एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. संपत राज नागर रहे। प्रशिक्षण में मशीनों के रख रखाव के संबंध तथा राज्य सरकार द्वारा एमएनजेवाई व फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र देकर सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुराग शर्मा, संजय कुमार, दिनेश गुर्जर, जितेंद्र कुमार बैरवा मौजूद रहे।