Mon. Nov 25th, 2024

रस्साकस्सी महिला वर्ग में गहड़ और पुरुष में देवलगढ़ जीती

श्रीनगर गढ़वाल : देवलगढ़ में स्वर्गीय एचएस खत्री स्मृति रस्साकस्सी प्रतियोगिता और जलेबी मेले का आयोजन किया गया। महिला वर्ग की रस्साकस्सी के फाइनल में गहड़ और देवलगढ़ के बीच बेहद कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें गहड़ की टीम विजेता बनीं। पुरुष वर्ग में गैरू की टीम को हराकर देवलगढ़ विजेता बनी। महिला वर्ग में स्वीत की टीम और पुरुष में मंदोली की टीम ने तृतीय स्थान पाया। वहीं, गहड़ की अनीता देवी और देवलगढ़ अखाड़ा के राहुल प्रसाद को सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

मुख्य अतिथि और वरिष्ठ शिक्षिका संगीता फरासी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ ही उपविजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए। महिला और पुरुष वर्ग की विजेता टीमों को 2100-2100 रुपये नगद पुरस्कार के साथ ही तीन-तीन किलो गर्म जलेबी भी आयोजकों की ओर से प्रदान की गई। द्वितीय टीमों को 1100-1100 रुपये और तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को 500-500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवलगढ़ प्रमोद उनियाल ने की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व शिक्षक केपी उनियाल ने कहा कि रस्साकस्सी प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग में आठ-आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए जलेबी दौड़ का भी आयोजन किया गया। इसमें तनुज, अर्पित, अक्षय, आयुष, सौम्या की टीम ने प्रथम और अंशुमन, संदीप, रितिक, निशा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में आशा देवी प्रथम रही। कोमल देवी व हेमा देवी क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक केपी उनियाल ने स्व. हुकुम सिंह खत्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि एक कर्मठ और आदर्श अध्यापक रहते हुए उन्होंने अपने शिक्षककाल में कई छात्र-छात्राओं का जीवन भी बदला। भीख मांगने और कूड़ा बीनने वाले बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाने और स्वयं ऐसे बच्चों को पढ़ाने का अभियान चलाने वाली शिक्षिका संगीता फरासी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने से हम सभी गौरवान्वित भी हैं। इस मौके पर दुर्गेश कुमार, मंगल सिंह, टिकू कुमार, ताजबर कुमार, रमेश मंद्रवाल, सौरभ भारती, पुष्कर चौहान, कुलदीप चौहान, संगीता बिष्ट, गजेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *