Fri. Nov 22nd, 2024

स्वास्थ्य शिविर:30 को लगेगा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

कस्बे के उमावि परिसर में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि शिविर चिकित्सा विभाग की तरफ से हाेगा। इसमें फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ सहित विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं देंगे। इसके अलावा आयुष चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र, कोविड स्वास्थ्य सहायक की सक्रिय भूमिका रहेगी।

शिविर में सभी प्रकार के संचारी एवं गैर संचारी रोगों एवं अन्य सभी रोगों की जांचकर संभवतया उपचार करेंगे। जांच के बाद शल्य चिकित्सा की आवश्यकता है तो मरीज को सुविधानुसार उच्चतर चिकित्सा संस्थान में रेफर कर आवश्यक उपचार सर्जरी करवाई जाएगी। 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एवं तीन कॉमन कैंसर की जांच की जाएगी।

आंखों की जांच, टीबी रोग संभावित व्यक्तियों की बलगम जांच व निकटतम केंद्र पर एक्स-रे जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, सिलिकोसिस रोग की स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग की जांच व उपचार, जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना से आमजन काे लाभांवित करना, सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना व परिवार कल्याण के साधनों का वितरण करने सहित काम हाेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *