इनवेस्ट नागौर समिट- 2021:उद्योग मंत्री रावत बोली- इन्वेस्टर्स के लिए नागौर में डवलपमेंट का फूल स्कोप, ईजी और सिंगल विंडो क्लियरेंस पॉलिसी से हो रहा फायदा
नागौर जिले में इंडस्ट्रियल डवलपमेंट को बढ़ाने के लिए बुधवार को शहर स्थित होटल मेघमाउंट में इनवेस्ट नागौर समिट-2021 का आयोजन चल रहा हैं। देशभर के कई बड़े इन्वेस्टर्स इस समिट में शामिल हाे रहे है। इस समिट कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुडी प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि इन्वेस्टर्स के लिए नागौर जिले में असीम संभावनाएं है। वहीं सरकार की ईजी और सिंगल विंडो क्लियरेंस पॉलिसी से भी इन्वेस्टर्स को फायदा हुआ है। जल्द ही इन्वेस्ट राजस्थान समिट के माध्यम से सरकार प्रदेश के इंडस्ट्रियल डवलपमेंट को नई हाइट्स पर ले जाने को प्रयासरत है।
दरअसल नागौर जिले में नमक इंडस्ट्री, सीमेंट प्रोडक्शन, फूड प्रोसेसिंग, मशाला इंडस्ट्रीज, हैण्डटूल्स और मार्बल इंडस्ट्रीज के साथ-साथ कई अन्य मिनरल्स और व्यापार का फूल स्कॉप है। इन सभी बिजनेसेज को नई ऊंचाईयां देने के लिए इनवेस्ट राजस्थान-2021 की मुहिम के तहत इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इनवेस्ट नागौर 29 दिसम्बर को आयोजित होगा।