ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में बने दो जोन और 14 सेक्टर
ऋषिकेश: शासन और प्रशासन के स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है तहसील प्रशासन की ओर से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र को दो जोन और 14 सेक्टर बांटा है। तहसीलदार के साथ विभाग की टीम ने कुछ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जांचा।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए ऋषिकेश विधानसभा को दो जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। हालांकि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अभी लागू नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन 2022 के विस चुनाव को लेकर व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुट गया है। उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि मतदान के रोज मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए दो जोनल मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों को देहरादून मुख्यालय में चुनाव संबंधी कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुपरवाइजर और क्षेत्रीय लेखपालों को भी सभी पोलिग बूथों का दोबारा निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जल्द जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर बैठक की जाएगी। इसमें निर्वाचन संबंधी कार्यों पर चर्चा कर फीडबैक लिया जाएगा
मंगलवार को तहसीलदार डा. अमृता शर्मा और नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद सेमवाल ने मतदान केंद्रों का दौरा कर वहां बुनियादी सुविधाओं, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था को परखा। निरीक्षण के दौरान मिली कुछ कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए हैं