Wed. Nov 6th, 2024

पंचायत समिति की‎ साधारण सभा की बैठक:बैठक में पंस की जमीन की चारदीवारी‎ स्वीकृत करने काे लेकर हंगामा‎ किया

सीकर सहकारी समिति सभागार भवन पलसाना‎ में मंगलवार को पंचायत समिति की‎ साधारण सभा की बैठक प्रधान सुनीता‎ वर्मा की अध्यक्षता एवं बीडीओ डॉ. ‎गोपालसिंह बोचल्या की माैजूदगी में हुई। ‎इसमें कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने‎ पलसाना पंचायत समिति की जमीन के ‎चारदीवारी बनाने के लिए स्वीकृति जारी ‎नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधान‎ की कार्यशैली पर सवाल उठाए।‎

हंगामे के बीच जिप सदस्य‎ जयंत निठारवाल व अजबपुरा सरपंच ‎सोहनलाल कुमावत के बीच तनातनी हुई।‎ इसके बाद मामला गर्मा गया व कांग्रेस के‎ रैवासा सरपंच राजकुमार सैनी, जीणमाता‎ सरपंच सुभाष शेषमा, पंस सदस्य‎ हनुमानप्रसाद महला, पंस सदस्य‎ रामनारायण बिजारणियां, खंडेलसर‎ सरपंच ओमप्रकाश भामू, कोछोर सरपंच‎ प्रतिनिधि सांवरमल महंत भी विरोध पर‎ उतर आए व प्रधान से माैके पर चारदीवारी की स्वीकृति‎ जारी करने की मांग की। बात बढ़ने पर प्रधान सुनीता‎ वर्मा सदन के बाहर चली गई, लेकिन कुछ समय बाद वापस आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *