प्रतीतनगर के मुख्य मार्ग पर बनेगा स्वागत द्वार
रायवाला: ग्राम सभा प्रतीतनगर व गौहरीमाफी की खुली बैठक में विकास कार्यों से संबंधित अनेक प्रस्तावों पर मुहर लगी। प्रतीतनगर में मुख्य मार्ग पर बड़ा स्वागत द्वार बनाने व प्रत्येक गली में नाम व नंबर के बोर्ड लगाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ।
मंगलवार को ग्राम प्रधान अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई प्रतीतनगर ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। मनरेगा से गोशाला निर्माण, जर्जर नाली व सिचाई गूलों की मरम्मत, बाजार में साफ-सफाई के प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन के भी आवेदन पत्र जमा किए गए। बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भंडारी, मनरेगा जेई नरेश पंवार, पशु चिकित्सक गोपाल सिंह नेगी, प्रभारी चिकित्सक अमित बहुगुणा, वन दरोगा रविद्र बहुगुणा, उद्यान पर्यवेक्षक डीएन उपाध्याय, उपप्रधान अंजना चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, ज्योति जुगला आदि उपस्थित थे।