सर्दी बढ़ी:बरसात और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, 11 साल में सबसे ज्यादा ठंडा रहा 28 दिसंबर का दिन
टोंक जिले में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक हुई बूंदाबांदी और सर्द हवाओं के कारण पारा गिरने से ठंड बढ़ गई और पिछले 11 सालों में 28 दिसम्बर यानि मंगलवार का दिन सबसे ठंडा रहा। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही रुक रुक दिनभर में बूंदाबांदी हुई और दिनभर आसमान में बादल छाए रहने व सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ गई। यही कारण रहा न्यूनतम तापमान 14 से गिरकर मंगलवार को 11 रह गया और अधिकतम 23 से 17 डिग्री रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित दिखा। बुधवार को भी 4 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना हैं। विदित रहे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से जिले मे कई जगहों पर हुई रिमझिम व बूंदाबांदी से सर्दी के तेवर और तल्ख हो गए है। जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री रहने का अनुमान है।