Sun. Apr 27th, 2025

ईस्ट बंगाल ने डियाज को कोच पद से हटाया, रेनेडी को सौंपी जिम्मेदारी

एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पिछले आठ मैचों से जीत दर्ज नहीं करने के बाद मंगलवार को मुख्य कोच जोस मैनुअल डियाज को बर्खास्त कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान और सहायक कोच रेनेडी सिंह को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

कोलकाता के क्लब ने हालांकि कहा कि डियाज और उनके सहायक कोच एंजेल पुएब्ला गार्सिया ने ‘निजी कारणों’ से आपसी सहमति से क्लब से अलग होने का फैसला किया।

एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल शिवाजी समद्दर ने कहा कि हम जोस और एंजेल का मौजूदा सत्र में टीम में दिए गए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

शिवाजी ने कहा- मैं दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। डियाज के रहते हुए ईस्ट बंगाल ने मौजूदा आईएसएल में चार मैच गंवाए जबकि इतने ही ड्रॉ रहे। वह 11 टीम की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *