उत्तराखंड ने त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ को दी शिकस्त
31वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन मेजबान उत्तराखंड और दिल्ली की बालक-बालिकाओं की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। इससे पहले प्रतियोगिता में भाग ले रही देश भर की 26 राज्यों की बालक-बालिकाओं की टीमों ने उत्तराखंड पुलिस के घुड़सवार दस्ते और पीएससी की बैंड के साथ नगर में मार्च पास्ट निकाला।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन की ओर से राज्य में पहली बार हो रही सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ खेल व युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय और अन्य अतिथियों ने किया। खेल मंत्री ने कहा कि दिनेशपुर जैसे छोटे कस्बे में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन से लोगों में कबड्डी के प्रति रुचि बढ़ेगी। स्टेडियम परिसर में बनाए गए चार कोर्ट पर मैच हुए।
पहले मैच में उत्तराखंड ने एकतरफा मुकाबले में 56 अंकों से त्रिपुरा की टीम को पराजित कर दिया। उत्तराखंड की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 16 अंकों से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। दिल्ली की बालक वर्ग की टीम ने हिमाचल प्रदेश को व बालिका वर्ग की टीम ने गोवा को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इसके अलावा हरियाणा ने झारखंड को, भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ को, बिहार ने तेलंगाना को, मध्यप्रदेश ने उड़ीसा को, गोवा ने राजस्थान को, आंध्र प्रदेश ने पांडुचेरी को हराया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष सीमा सरकार, गूलरभोज नगर पंचायत की अध्यक्ष अनीता दुबे, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. डीके सिंह, हिमांशु सरकार, विजय मंडल, अनादि मंडल, तिलक राज गंभीर, मेजर सिंह, चंद्रकांत मंडल, सुनीला मिस्त्री, सुभाष गुंबर आदि मौजूद थे।
नगर में किया मार्चपास्ट
दिनेशपुर। चैंपियनशिप के उद्घाटन से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने नगर में मार्च पास्ट किया। खेल मंत्री पांडेय ने मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। लोगों ने पुष्पवर्षा कर खिलाड़ियों का स्वागत किया।
26 राज्यों के 900 खिलाड़ी हुए शामिल
दिनेशपुर। चैंपियनशिप में 26 राज्यों की टीमें भाग ले रही है, जिसमें 900 बालक बालिकाएं है। इसके अलावा 300 कोच, मैनेजर और टीम मैनेजमेंट के लोग हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकृत करीब 24 निर्णायक भी दिनेशपुर पहुंचे हैं। लाइव प्रसारण के लिए कबड्डी अड्डा मुंबई की टीम आई है।
13 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
दिनेशपुर। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करने वाले उधमसिंह नगर के 13 खिलाड़ियों को राज्य सरकार से स्वीकृत आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। चिराग बरेठा, गौरव खन्ना, कौस्तुभ त्यागी, धीरज यादव, दिलशाद हुसैन, लखबीर सिंह, नीरज कुमार, फैयाज अहमद, विशाल रजवार, आशुतोष सिंह, राजीव चौधरी, प्रगति दुम्का को चेक दिए गए। पैराबैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार की गैरमौजूदगी में चेक उनके भाई को सौंपा गया।