कांस्य पदक विजेता लक्ष्य के अल्मोड़ा पहुंचने हुआ भव्य स्वागत
अल्मोड़ा। अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचने वालों ने भव्य स्वागत किया। लक्ष्य ने हाल ही है स्पेन में हुई सीनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीता है। चौघानपाटा और शिखर होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में लक्ष्य का स्वागत किया गया।
अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे लक्ष्य का अल्मोड़ा में जोरदार स्वागत हुआ। चौघानपाटा में लक्ष्य के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। लोगों ने युवा शटलर लक्ष्य सेन को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। इधर शिखर होटल सभागार में हुए कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। लोगों ने बारी-बारी से लक्ष्य और उनके पिता डीके सेन और माता निर्मला सेन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नगर के लोगों ने लक्ष्य से उम्मीद जताई है कि अब उन्हें लक्ष्य से ओलंपिक में पदक की उम्मीद है।
इन लोगों ने किया स्वागत
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, रेडक्रास सोसाइटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी आदि थे। संवाद
चार साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था लक्ष्य ने
अल्मोड़ा। लक्ष्य ने चार साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था। लक्ष्य की दसवीं तक की पढ़ाई अल्मोड़ा के बीरशिवा स्कूल में ही हुई। लक्ष्य के पिता डीके सेन बैडमिंटन के नामी कोच हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी से जुड़े हैं। लक्ष्य सेन के दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का पितामह कहा जाता है