पवलगढ़ में लगी स्वदेशी टरबाइन का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, जाने इस तकनीक के बारे में
कालाढूंगी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कोटाबाग पहुंच रामनगर वन प्रभाग के पवलगढ़ में लगी स्वदेशी टरबाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार स्वदेशी टरबाइन तकनीक से किसानों के लिए लाभदायक योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पहचान इस तकनीक के प्रथम उपयोगकर्ता के रूप में बनेगी।
इस दौरान उन्होंने रामनगर वन प्रभाग में संचालित उर्जा उत्पादन की तकनीक को शत-प्रतिशत प्रदूषण मुक्त बता इस पर हर्ष व्यक्त किया। धामी ने कहा, सरकार किसान भाइयों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए इस स्वदेशी टरबाइन तकनीक का उपयोग कर ऐसी योजना लाएगी, जिससे हर किसान का खुद का पावर प्लांट होगा। हर किसान को पानी, हर घर को बिजली राज्य स्थापना से लेकर आज तक की सबसे कम दरों में उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा स्वदेशी तकनीक से उत्तराखंड वन विभाग को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक डा. मधुकर धकाते की पहल का स्वागत करता हूं। इस दौरान मुख्य वन रक्षक तेजस्विनी पाटिल, वन संरक्षक दीप चंद्र आर्या, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, रेंजर ललित जोशी मौजूद रहे। इससे पूर्व हेलीकाप्टर से राइंका कोटाबाग मैदान पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया।