Mon. Nov 25th, 2024

निर्देश:पट्टे बनाने में ढिलाई पर चेयरमैन ने पालिका कर्मियों की खिंचाई की, 20 दिन में पट्टा देने के दिए निर्देश

दौसा उपखंड मुख्यालय पर नगरपालिका प्रांगण में पालिका कर्मियों की आपात बैठक में पट्टे बनाने में हो रही लेटलतीफी को लेकर नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा ने अधिकारी व कर्मचारियों की खिंचाई की। उन्हाेंने आवेदन के 20 दिन में आवेदक को पट्टा देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिन पत्रावलियों में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करनी हो ऐसी पत्रावली में 20 दिन तथा जिन पत्रावली में सार्वजनिक सूचना की आवश्यकता नहीं है उनमें 10 दिन में पट्टे मिलना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने पेंडिंग पट्टा पत्रावलियों के बारे में टेबल वाइज समीक्षा की तथा लेटलतीफी बरतने वाले कर्मचारियों की क्लास ली। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए माकूल व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया जाए। दूसरी तरफ शहर के प्रत्येक वार्ड और गलियों में रोड लाइट जले इसकी सुनिश्चित करने के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रांगण में आने वाले व्यक्ति की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई कर उसकी समस्या का निस्तारण करें। पार्षद सद्दाम हुसैन, पूर्व चेयरमैन दिनेश मिश्र, रोहित पंसारी, अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा, विश्राम मीणा, आरआई संतोष कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *